Advertisment

Bihar के Darbhanga में कानून व्यवस्था पर सवाल: विदाई के रास्ते में दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण

Darbhanga में दूल्हे के सामने ही बंदूक की नोक पर बदमाशों ने नई-नवेली दुल्हन माला का अपहरण कर लिया। मामला साकेतपुर थाना क्षेत्र का है, पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
YBN Bihar Desk
Darbhanga News (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की धरती एक बार फिर अपराध की भयावह तस्वीर बनकर सामने आई है। दरभंगा जिले के साकेतपुर थाना क्षेत्र में दूल्हे के सामने ही उसकी दुल्हन का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला दी, बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विदाई के तुरंत बाद हमला, बाइक सवार बदमाशों ने किया घात

25 अप्रैल को माला कुमारी की शादी संजय राम से हुई थी। अगले दिन जब वह अपने मायके गंगापुर से ससुराल घनश्यामपुर जा रही थीं, तभी मुहतरिया पुल के पास चार बाइक पर सवार आठ बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोका। बंदूक की नोक पर उन्होंने दूल्हे और परिवार को धमकाया और माला को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए।

"बंदूक लेकर आए और मेरी दुल्हन छीन ले गए" — दूल्हे की आपबीती

दूल्हा संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में अपनी बेबसी बयान की। उन्होंने कहा, “हम विदाई कराके लौट रहे थे, तभी 4-5 लड़के बंदूक लेकर आए, हमें धमकाया और मेरी पत्नी को जबरदस्ती उठा ले गए।” संजय के पिता भगलू राम ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वे बेटे की शादी के लिए गंगापुर गए थे और लौटते वक्त यह भयावह घटना हो गई।

धमकी: "पुलिस को बताया तो दूल्हा मारा जाएगा"

अपहरण करने वाले बदमाश जाते-जाते खुली धमकी देकर गए कि अगर पुलिस को खबर दी तो दूल्हे को जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस धमकी ने पूरे परिवार को डरा दिया है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है। दूल्हा पक्ष ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में दहशत है। बिहार में 'पकड़वा विवाह' और जबरन शादियों की कहानियां पहले भी चर्चा में रही हैं। लेकिन अब मामला उलटा हो गया है — शादी के बाद दुल्हन का अपहरण। क्या यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला है, या कुछ और? यह जांच का विषय है।

Bihar Bihar news latest bihar news Bihar News Today
Advertisment
Advertisment