Advertisment

नीतीश कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले: बिहार में आएगी नौकरियों की बहार

बिहार कैबिनेट की बैठक में 4700 से अधिक नए पदों को मंजूरी मिली। शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण विभागों में बड़े फैसले। पूरी खबर पढ़ें।

author-image
YBN Bihar Desk
nitish kumar jobs cabinet meeting
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में 47 एजेंडों पर मुहर लगाई गई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभागों में 4700 से अधिक नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई।

कैबिनेट के प्रमुख फैसले

1. ग्रामीण विकास विभाग में 653 नए पद

  • जीविका निधि साख सहकारी संघ (Jeevika Nidhi Sahkari Sangh) के तहत 653 पदों को मंजूरी मिली।

  • इन पदों पर प्रतिनियुक्ति/संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी।

2. शिक्षा विभाग में 1500+ नई नौकरियां

  • सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (Assistant Education Development Officer) के 935 पद।

  • शिक्षा विकास पदाधिकारी (Education Development Officer) के 568 पद।

  • भू संपदा पदाधिकारी (Land Revenue Officer) के 40 पद।

3. नगर विकास विभाग में 1350 पदों का सृजन

  • प्रत्येक जिले में जिला योजना क्षेत्र प्राधिकार (District Planning Authority) के कार्यालय खोलने को मंजूरी।

  • इन कार्यालयों के लिए 1350 नए पद बनाए जाएंगे।

4. स्वास्थ्य विभाग में 28 नए पद

Advertisment
  • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (Public Health Engineering Department) में 28 पदों को मंजूरी।

  • इसमें अवर सचिव, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी और अन्य पद शामिल हैं।

5. महिला एवं बाल विकास निगम में 390 पद

  • समाज कल्याण विभाग के तहत महिला एवं बाल विकास निगम में 390 नए पद बनाए जाएंगे।

Bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment