/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/bihar-cabinet-decision-2025-07-01-11-56-13.jpg)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़े 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इन फैसलों में कलाकारों के लिए पेंशन योजना, सीतामढ़ी में भव्य राम-सीता मंदिर परिसर का निर्माण और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में बड़े निर्णय शामिल हैं।
कलाकारों के लिए बड़ी सौगात: 3000 रुपये मासिक पेंशन
कैबिनेट ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को मंजूरी देकर बिहार के कलाकार समुदाय के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की। इस योजना के तहत राज्य के पात्र कलाकारों को 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। यह फैसला स्थानीय कलाकारों, लोक कलाकारों और सांस्कृतिक कर्मियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
सीतामढ़ी में बनेगा अयोध्या जैसा भव्य मंदिर परिसर
बैठक में सबसे चर्चित फैसला सीतामढ़ी के पुनौराधाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने का रहा। माता सीता के जन्मस्थल पर बनने वाले इस भव्य मंदिर परिसर के लिए 883 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना में मंदिर निर्माण के साथ-साथ पर्यटन सुविधाओं, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचों का विकास शामिल होगा।
अन्य प्रमुख फैसले:
मुख्यमंत्री बिहार गुरु-शिष्य परंपरा योजना:शिक्षा क्षेत्र में इस नई योजना की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक शिक्षा को संयोजित करना है।
चतुर्थ कृषि रोड मैप:कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई नई योजनाओं को हरी झंडी दी गई।
अररिया में नया मेडिकल कॉलेज:स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अररिया में एक नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी मिली।
जहानाबाद सिंचाई परियोजना:किसानों के लिए बेहतर सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 42 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना:1 लाख युवाओं को रोजगार देने के लक्ष्य के साथ इस योजना को मंजूरी दी गई।