Advertisment

बिहार कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: 6 नए हवाईअड्डे, पटना में फाइव स्टार होटल और नदी अध्ययन को मंजूरी

बिहार कैबिनेट ने 6 नए हवाईअड्डों, पटना में फाइव स्टार होटल और नदी अध्ययन को मंजूरी दी। जानें नीतीश सरकार के इन बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर फैसलों के बारे में।

author-image
YBN Bihar Desk
airports in bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को गति देने वाले कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में कुल 20 एजेंडों पर मंजूरी दी गई, जिनमें 6 नए हवाईअड्डों का निर्माण, पटना में फाइव स्टार होटल का निर्माण और प्रमुख नदियों के पुनर्अध्ययन जैसे प्रमुख फैसले शामिल हैं।

Advertisment

बिहार में हवाई संपर्क को मिलेगी बढ़ावा: 6 नए हवाईअड्डों को मंजूरी

कैबिनेट ने राज्य में हवाई संपर्क (Air Connectivity) को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। निम्नलिखित स्थानों पर छोटे हवाईअड्डों (Small Airports) के निर्माण को मंजूरी दी गई:

  1. मधुबनी

  2. वीरपुर (पूर्वी चंपारण)

  3. मुंगेर

  4. वाल्मीकिनगर (पश्चिमी चंपारण)

  5. मुजफ्फरपुर

  6. सहरसा

Advertisment

पटना में विश्वस्तरीय सुविधा: होटल पाटलिपुत्र अशोक के स्थान पर फाइव स्टार होटल

राजधानी पटना में पर्यटन बुनियादी ढांचे (Tourism Infrastructure) को मजबूत करने के लिए कैबिनेट ने एक बड़ा निर्णय लिया है। इसमें होटल पाटलिपुत्र अशोक के स्थान पर फाइव स्टार होटल का निर्माण होगा। यह परियोजना PPP मॉडल (Public-Private Partnership) के तहत पूरी की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी कुमार इंफ्रा रेड इंटरप्राइजेज को 60 वर्षों की लीज पर सौंपी गई है। लीज अवधि को 30 वर्ष और बढ़ाया जा सकेगा। 

किसानों को राहत: प्रमुख नदियों का होगा पुनर्अध्ययन

Advertisment

सूखाग्रस्त क्षेत्रों के किसानों (Drought-Affected Farmers) को राहत प्रदान करने के लिए कैबिनेट ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया:

  • बिहार की 5 प्रमुख नदियों का वैज्ञानिक अध्ययन

    • सोन

    • गंडक

    • कोसी

    • मोहरहर

    • पुनपुन

नदियों के अध्ययन के लिए 2.58 करोड़ रुपये की मंजूरी नीतीश कैबिनेट ने दी है। 

Nitish Cabinet Bihar Cabinet bihar cabinet news live
Advertisment
Advertisment