/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/bihar-cabinet-decision-2025-07-01-11-56-13.jpg)
बिहार सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में दो बड़े और ऐतिहासिक फैसले किए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महिलाओं के लिए 35% क्षैतिज आरक्षण और कमला बलान नदी पर 154.12 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण को मंजूरी दी गई। ये फैसले राज्य की महिलाओं और झंझारपुर क्षेत्र के निवासियों के लिए वरदान साबित होंगे।
महिलाओं के लिए बड़ी सौगात: 35% आरक्षण
कैबिनेट की बैठक में हुए फैसले के मुताबिक अब बिहार की मूल निवासी महिलाएं राज्य की सभी सरकारी सेवाओं में सीधी नियुक्तियों के तहत 35% आरक्षण का लाभ उठा सकेंगी। यह आरक्षण सभी स्तरों और सभी पदों पर लागू होगा। दूसरे राज्यों की महिलाएं इस आरक्षण का लाभ नहीं ले सकेंगी।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम
इस फैसले से बिहार की महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे प्रशासनिक ढांचे में बेहतर प्रतिनिधित्व प्राप्त कर सकेंगी। यह नीतीश सरकार की "सबका साथ, सबका विकास" नीति को और मजबूती देगा।
झंझारपुर के लिए खुशखबरी: कमला नदी पर बनेगा आरसीसी पुल
154.12 करोड़ रुपये की लागत से कमला बलान नदी पर 39 मीटर लंबा आरसीसी पुल बनेगा। यह पुल झंझारपुर के खैरा घाट और अंधराठाढ़ी के भदुआर घाट को जोड़ेगा। परियोजना को 3 साल में पूरा किया जाएगा।