/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/nitish-kumar-2025-11-19-18-28-32.jpg)
बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही राजनीतिक हलचल फिर तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दसवीं बार पद और गोपनीयता की शपथ लेकर राज्य की सत्ता पर अपनी पकड़ दिखा दी, लेकिन विभागों के बंटवारे ने इस बार दिलचस्प मोड़ ले लिया है। शपथ के तुरंत बाद जारी हुए पोर्टफोलियो वितरण में सबसे बड़ा बदलाव गृह विभाग को लेकर देखा गया। पहली बार ऐसा हुआ है जब नीतीश कुमार के कार्यकाल में गृह विभाग उनके पास नहीं रहा। यह मंत्रालय सीधे बीजेपी को सौंप दिया गया, जिससे पार्टी की ताकत सरकार के भीतर स्पष्ट रूप से बढ़ती दिख रही है।
गृह विभाग की कमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास गई है। राजनीतिक रूप से यह फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि लंबे समय से इस विभाग को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच खींचतान बनी हुई थी। अब इसकी जिम्मेदारी बीजेपी को मिलने से सत्ता समीकरण में बदलाव का साफ संकेत मिल रहा है।
विभागों के बंटवारे में दूसरे प्रमुख नामों की बात करें तो विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व के साथ खान व भू-तत्व विभाग दिया गया है। मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्रालय संभालेंगे, जबकि दिलीप जयसवाल को कानून और उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है। पथ निर्माण विभाग की कमान नितीन नवीन को सौंपी गई है। नगर विकास, आवास और कृषि विभाग का भार रामकृपाल यादव को मिला है, जबकि श्रम संसाधन का दायित्व संजय टाइगर के पास है।
पर्यटन और कला संस्कृति की जिम्मेदारी अरुण शंकर प्रसाद को दी गई है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सुरेंद्र मेहता संभालेंगे। नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन, रमा निषाद को पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, जबकि लखेन्द्र पासवान को अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्रालय दिया गया है। श्रेयसी सिंह को सूचना प्रौद्योगिकी और खेल मंत्रालय मिला है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग प्रमोद चंद्रवंशी को सौंपा गया है।
Nitish Cabinet | Nitish Cabinet Expansion | Nitish Cabinet reshuffle | Bihar Cabinet | Bihar Cabinet Expansion | bihar cabinet expansion news | Bihar Cabinet Expansion Update | bihar cabinet news live | Bihar Cabinet reshuffle
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/image-174-2025-11-21-17-35-02.webp)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)