/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/6aSLDY4wyALrjHr8uZy6.jpg)
बिहार सरकार ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Nitish Cabinet) बैठक में राज्य के युवाओं के लिए नई आशा की किरण जगाई है। बैठक में 34 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई, जिनमें हजारों सरकारी पदों का सृजन, शिक्षा क्षेत्र में नए कॉलेजों की स्थापना, और हवाई संपर्क के विस्तार की दिशा में अहम पहल शामिल हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
सरकारी नौकरी की राह फिर खुली
राज्य के विभिन्न विभागों में सैकड़ों नए पद स्वीकृत किए गए हैं।
नगर विकास विभाग में शहरी अभियंत्रण कार्यालयों के लिए 663 गैर-तकनीकी पद
महाधिवक्ता कार्यालय में 40 पद (स्थाई + संविदा)
राजस्व विभाग में 185 नए पद (भू-अर्जन अधिकारी + कानूनगो)
राजगीर के बिहार खेल विश्वविद्यालय में 244 पद
सरकार का अनुमान है कि इससे हर साल करीब 35 करोड़ रुपये का व्यय आएगा, लेकिन इससे राज्य में रोजगार का बड़ा अवसर खुलेगा।
शिक्षा का नया अध्याय: 8 जिलों में नए डिग्री कॉलेज
नीतीश कुमार की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाते हुए 8 जिलों — मधुबनी, गोरौल, शाम्हों, इमामगंज, अधौरा, कटोरिया, असरगंज और चकाई — में नए डिग्री कॉलेज खोलने की मंजूरी दी गई।
इन कॉलेजों के लिए
526 पद सृजित किए गए हैं
422 शिक्षक, जिनमें एक-एक प्रिंसिपल
104 शिक्षकेत्तर स्टाफ
हवाई कनेक्टिविटी पर सरकार की नजर
सरकार ने मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मिकीनगर, भागलपुर और सहरसा में हवाई अड्डों की संभावनाओं की जांच के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 2.43 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यदि यह अध्ययन सफल होता है तो बिहार के टियर-2 और टियर-3 शहरों को नई उड़ान मिल सकती है।
सख्ती भी जारी: भ्रष्ट अफसर को बर्खास्तगी
बरबीधा नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक अधिकारी विजय कुमार को सेवा से बर्खास्त कर सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि शासन में अनुशासन से कोई समझौता नहीं होगा।