Advertisment

Bihar में बिल्ली की फोटो के साथ निवास प्रमाण पत्र का आवेदन, नाम 'कैट कुमार'

बिहार के रोहतास जिले में बिल्ली की फोटो वाला निवास प्रमाण पत्र आवेदन सामने आया। आवेदक का नाम 'कैट कुमार' और पिता का नाम 'कैटी बॉस' दर्ज। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Niwas Praman Patra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क ।  बिहार में एक बार फिर अजीबोगरीब नाम और फोटो के साथ निवास प्रमाण पत्र बनवाने का मामला सामने आया है। रोहतास जिले के नासरीगंज अंचल कार्यालय में एक आवेदन दिया गया, जिसमें आवेदक का नाम 'कैट कुमार' (बिल्ली), पिता का नाम 'कैटी बॉस' और माता का नाम 'कटिया देवी' दर्ज किया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आवेदन में एक बिल्ली की तस्वीर लगाई गई है। इस मामले को लेकर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस में केस दर्ज कर दिया है।

यह आवेदन बिक्रमगंज अनुमंडल के नासरीगंज अंचल कार्यालय में ऑनलाइन जमा किया गया था। आवेदन में पता अतीमगंज, वार्ड नंबर 7, महादेवा पोस्ट ऑफिस के तहत दर्ज किया गया। जब यह मामला सामने आया, तो जिलाधिकारी उदिता सिंह ने तुरंत जांच के आदेश दिए। नासरीगंज के राजस्व अधिकारी कौशल पटेल ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नासरीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, यह आवेदन 29 जुलाई 2025 को मोबाइल नंबर 6205831700 से जमा किया गया था। शिकायत में कहा गया है कि इस आवेदन के जरिए न केवल सरकारी कामकाज में बाधा डालने की कोशिश की गई, बल्कि सरकारी व्यवस्था को बदनाम करने का भी प्रयास किया गया। पुलिस ने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

बिहार में पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब बिहार में अजीब नामों और फोटो के साथ निवास प्रमाण पत्र के आवेदन सामने आए हैं। इससे पहले 'डॉगा बाबा', 'डोगेश' और 'ट्रैक्टर' जैसे नामों से आवेदन मिल चुके हैं। खगड़िया जिले में 'राम', 'सीता' और 'कौआ' के नाम से भी निवास प्रमाण पत्र बनवाने के मामले सामने आए थे।

जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे फर्जी आवेदन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम उदिता सिंह ने कहा कि सरकारी व्यवस्था को मजाक बनाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऑनलाइन आवेदनों की सख्ती से जांच करें।

Advertisment

Bihar News

Bihar Bihar news
Advertisment
Advertisment