/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/nitish-kumar-tejashwi-yadav-2025-09-06-13-11-40.jpg)
बिहार की सियासत में चुनावी माहौल हर गुजरते दिन के साथ और तीखा होता जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले माह चुनाव और मतगणना की तारीखों का ऐलान हो सकता है। उससे पहले सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन एक- दूसरे पर लगातार हमले तेज कर चुके हैं। इसी कड़ी में जदयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उनके नाम TEJASHWI को डिकोड किया है।
नीरज कुमार का सोशल मीडिया हमला
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट डालकर तेजस्वी यादव को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने तेजस्वी के नाम के अक्षरों को तोड़कर उन्हें स्वार्थी, अयोग्य, घमंडी, भगोड़ा और जलनखोर जैसी उपमाओं से नवाजा। नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी यादव की राजनीति केवल दिखावे और नकारात्मकता पर आधारित है, जबकि बिहार को अब ठोस काम और विकास चाहिए।
नीरज ने TEJASHWI को ऐसा बताया
T- Troublemaker
E- Escapist
J- Jealous
A- Arrogant
S- Selfish
H- Hypocrite
W- Wasteful
I- Incompetent
TEJASHWI= Total Egotistic
कर्पूरी ठाकुर विवाद से और बढ़ा राजनीतिक तापमान
नीरज कुमार ने अपने बयान में तेजस्वी यादव पर समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने का आरोप भी लगाया। उनका कहना था कि तेजस्वी ने अपने नाम के साथ "जननायक" की उपाधि लगवा ली, जिससे समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोग आहत हैं। प्रवक्ता ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अंग्रेजी स्कूल में पढ़ने वाले तेजस्वी अब अंग्रेजी में ही नाम का नया अर्थ बता रहे हैं।
तेजस्वी बनाम नीतीश का पुराना टकराव फिर चर्चा में
इस डिकोडिंग पोस्ट से पहले खुद तेजस्वी यादव कई बार नीतीश कुमार को बीमार और कमजोर बताते रहे हैं। चुनावी मौसम में दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग और भी तेज हो गई है। जदयू का यह हमला कहीं न कहीं उसी बयानबाजी का जवाब माना जा रहा है।
JDU | Tejashwi Yadav