/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/nitish-kumar-candidate-jdu-rajpur-santosh-kumar-nirala-2025-09-06-13-44-08.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जहां एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में सीट बंटवारे की बातचीत अभी अंतिम नतीजे तक नहीं पहुंची है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाकर सियासी हलचल तेज कर दी है। शनिवार को बक्सर की जनसभा में उन्होंने राजपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को उम्मीदवार घोषित कर दिया। सीटों पर औपचारिक समझौता होने से पहले उम्मीदवार की घोषणा को नीतीश कुमार का बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है।
नीतीश कुमार ने जनता से मांगा समर्थन
बक्सर की सभा में नीतीश कुमार ने मंच से ही जनता को संबोधित करते हुए संतोष कुमार निराला को प्रत्याशी बताया। उन्होंने कहा कि राजपुर सीट से ये ही आपके उम्मीदवार होंगे और आप लोग इन्हें भारी मतों से जिताइए। सीएम ने यह भी कहा कि अगर जनता का समर्थन मिला तो वे बड़ी संख्या में विधानसभा में वापसी करेंगे और बिहार को आगे बढ़ाने के लिए नए काम करेंगे।
एनडीए गठबंधन की रणनीति पर उठे सवाल
नीतीश कुमार की इस घोषणा ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है। आमतौर पर सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद ही उम्मीदवार तय किए जाते हैं, लेकिन जेडीयू ने यह कदम उठाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी अपने मजबूत गढ़ में खुद फैसले लेने में सक्षम है। यह कदम एनडीए के भीतर सीट बंटवारे की दिशा तय करने में भी दबाव बना सकता है।
बक्सर जिले की राजपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित है और यहां संतोष कुमार निराला का अच्छा जनाधार माना जाता है। निराला पहले मंत्री भी रह चुके हैं और उनका स्थानीय स्तर पर पकड़ मजबूत है। नीतीश कुमार का यह फैसला बताता है कि वे इस सीट पर किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते और शुरुआती ऐलान करके कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहते हैं।
Bihar election 2025 analysis | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News