/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/tejashwi-yadav-sir-ec-2025-07-18-08-34-13.jpg)
बिहार में चुनावी बिगुल बजने से पहले ही सियासी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। एक ओर सत्ता पक्ष लगातार विकास के दावे कर रहा है, तो दूसरी ओर विपक्ष सरकार की नीतियों पर सवालों की बौछार कर रहा है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार से 10 बड़े सवाल पूछकर चुनावी माहौल को और अधिक तीखा बना दिया है।
सोशल मीडिया से तेजस्वी ने बिहार और केंद्र सरकार पर किया हमला
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार की सरकार और 11 वर्षों से डबल इंजन सरकार ने बिहार को पीछे धकेल दिया है। उनका आरोप है कि दो पीढ़ियों का भविष्य अंधकार में झोंकने के बाद भी आज सत्ता पक्ष विकास की बातें कर रहा है, जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है।
तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से अपील की है कि जब बीजेपी-जदयू के नेता आपके घर वोट मांगने आएं तो इन दस सवालों का जवाब जरूर पूछें। उनके सवालों में बिहार की गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली जैसे मुद्दे शामिल हैं।
उन्होंने पूछा कि आखिर क्यों बिहार अब भी सबसे गरीब राज्य है और यहां रोजगार की कमी के कारण युवाओं को पलायन करना पड़ता है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि महिलाओं की सुरक्षा का क्या हुआ, क्यों अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पाई, और क्यों अब तक नए उद्योग-धंधे स्थापित नहीं हो सके। तेजस्वी ने दावा किया कि डबल इंजन सरकार इन सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं दे पाएगी।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | Tejashwi Yadav