/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/tej-pratap-yadav-1-2025-09-28-19-30-17.jpg)
पटना, वाईबीएन न्यूज। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। सोमवार को उन्होंने पार्टी की पहली उम्मीदवार सूची जारी की, जिसमें 21 नाम शामिल हैं। इस लिस्ट का सबसे चर्चित नाम खुद तेजप्रताप यादव का है, जिन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वे इस बार महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
तेजप्रताप यादव का महुआ से चुनाव लड़ना सिर्फ एक राजनीतिक फैसला नहीं, बल्कि रणनीतिक वापसी मानी जा रही है। महुआ वही सीट है, जिसने 2015 में उन्हें पहली बार विधानसभा पहुंचाया था। हालांकि 2020 में उन्होंने सीट बदली और हसनपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन अब एक बार फिर महुआ की ओर लौटना उनके राजनीतिक करियर का नया अध्याय माना जा रहा है।
यह कदम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए भी बड़ा झटका है। फिलहाल महुआ सीट से RJD के मुकेश रौशन विधायक हैं। ऐसे में तेजप्रताप का अपनी नई पार्टी के बैनर तले इसी सीट से उतरना RJD के लिए सीधी चुनौती है।
तेजप्रताप की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब बिहार में एनडीए और महागठबंधन दोनों गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर जूझ रहे हैं। ऐसे में तेजप्रताप का नया संगठन उन वोटर्स को आकर्षित कर सकता है जो RJD या JDU से असंतुष्ट हैं।
यह भी गौर करने वाली बात है कि इस साल की शुरुआत में तेजप्रताप यादव को उनके पिता लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD से निष्कासित कर दिया गया था। पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने जनशक्ति जनता दल (JJD) की स्थापना की और तब से लगातार संगठन विस्तार में जुटे हैं। तेजप्रताप पहले भी बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री रह चुके हैं और अब वे खुद को एक स्वतंत्र राजनीतिक पहचान के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar news live today | latest bihar news | bihar newslive | Bihar News Today