Advertisment

Bihar Chunav 2025: नीतीश कुमार की अहले सुबह ललन सिंह से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल

बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार और जदयू नेता ललन सिंह की अहले सुबह हुई गुप्त मुलाकात ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। मोदी की बिहार रैली के बाद यह मीटिंग क्यों अहम मानी जा रही है, जानिए पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Nitish Kumar Lalan Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की सियासत में अचानक से हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार अहले सुबह जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के निजी आवास पर पहुंचे। करीब 10 मिनट तक चली इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। सूत्रों की मानें तो चर्चा का मुख्य केंद्र आगामी विधानसभा चुनाव और उससे जुड़ी रणनीति रही। यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार दौरे के दौरान चुनावी सभाओं के जरिए माहौल को गर्म कर दिया था।

पीएम मोदी के दौरे के ठीक बाद ललन सिंह और नीतीश कुमार की मुलाकात

नीतीश कुमार और ललन सिंह की नजदीकी मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि जदयू और एनडीए गठबंधन की ओर से मोदी के दौरे के बाद सामने आए सियासी समीकरणों पर नीतीश कुमार ने ललन सिंह से चर्चा की। पीएम मोदी ने मधुबनी, गया और बेगूसराय में जोरदार सभाएं कर यह संकेत दे दिया कि बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में जदयू भी अपनी रणनीति को लेकर सतर्क दिख रही है।

अब सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार और ललन सिंह की यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक थी या इसके पीछे कोई बड़ी राजनीतिक रूपरेखा तैयार की गई है। चूंकि बिहार में इस साल चुनाव होने हैं, इसलिए इस मुलाकात का राजनीतिक महत्व और भी बढ़ जाता है। अगले कुछ दिनों में यह साफ होगा कि जदयू और एनडीए की तरफ से किस तरह की चुनावी रणनीति जनता के सामने लाई जाती है।

nitish kumar Lalan Singh
Advertisment
Advertisment