/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/apWR34AzjofNCvumuvDW.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) के लाभार्थियों के खाते में 271 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर की। इस कदम से राज्य के 62 लाख 15 हजार से अधिक लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
किन योजनाओं को मिला लाभ?
इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना (35.59 लाख लाभार्थी)
इंदिरा गांधी निःशक्तता पेंशन योजना (1.10 लाख लाभार्थी)
इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना (6.32 लाख लाभार्थी)
बिहार निःशक्तता पेंशन योजना (9.64 लाख लाभार्थी)
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (8.63 लाख लाभार्थी)
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (85,556 लाभार्थी)
केंद्र और राज्य सरकार का योगदान
केंद्र सरकार द्वारा 93.50 करोड़ रुपये की सहायता
बिहार सरकार द्वारा 160.94 करोड़ रुपये का योगदान
कुल 254.45 करोड़ रुपये पेंशन योजनाओं के लिए
16.70 करोड़ रुपये कन्या उत्थान योजना के लिए
"हमारा लक्ष्य समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है" – CM नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीबों, वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग (Samaj Kalyan Vibhag) के अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।
2005 से अब तक का सफर
2005-06 में केवल 12.25 लाख लाभार्थी थे, जो 2024-25 में बढ़कर 1.09 करोड़ हो गए हैं।
पेंशन बजट 2005 में 98.34 करोड़ था, जो अब 5,241.67 करोड़ तक पहुंच गया है।