Advertisment

बिहार चुनाव 2025 : कांग्रेस ने 17 सीटों पर प्रत्याशी तय किए, मौजूदा विधायकों का टिकट सुरक्षित

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने मौजूदा 17 विधायकों का टिकट दोहराने का निर्णय लिया है। जानिए कांग्रेस की रणनीति और बैठक में क्या हुआ।

author-image
YBN Bihar Desk
Ajay Makan Bihar Congress

बिहार, वाईबीएन डेस्‍क:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति साफ कर दी है। पार्टी ने संकेत दिया है कि इस बार संगठनात्मक मजबूती और स्थिरता को प्राथमिकता दी जाएगी। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह तय किया गया कि बिहार में मौजूदा 17 विधायकों का टिकट बरकरार रहेगा और उन्हें दोबारा चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता स्क्रीनिंग कमेटी प्रमुख अजय माकन ने की, जिसमें बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। चर्चा का मुख्य फोकस प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाने के साथ-साथ चुनावी समीकरणों की समीक्षा रहा।

कांग्रेस का यह कदम संकेत देता है कि पार्टी फिलहाल किसी बड़े प्रयोग के मूड में नहीं है। संगठन मानता है कि मौजूदा विधायक अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं और पार्टी की विचारधारा को जमीनी स्तर तक ले जाने में सफल रहे हैं। यही कारण है कि टिकट कटने की अटकलों पर विराम लग गया है। यह फैसला कांग्रेस के भीतर संदेश देता है कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और विधायकों पर भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार मौका देने के पक्ष में है।

Bihar news | Bihar news 2025 | bihar newslive | Bihar News Hindi | Congress | Bihar Congress | Bihar Congress 70 seats

Advertisment
Bihar news Bihar news 2025 bihar newslive Bihar News Hindi Congress Bihar Congress Bihar Congress 70 seats
Advertisment
Advertisment