Advertisment

बिहार में कांग्रेस की बड़ी रणनीति: पटना में सोनिया-राहुल-खड़गे का जमावड़ा, चुनाव से पहले खोई जमीन तलाशने की कोशिश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने पटना में कार्यसमिति बैठक बुलाकर बड़ा दांव खेला है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत दिग्गज नेता 24 सितंबर को पटना पहुंचेंगे।

author-image
YBN Bihar Desk
Sonia Gandhi Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge CWC Meeting Patna

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने पटना को अपनी राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनाने का फैसला किया है। 24 सितंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पहली बार बिहार में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। पार्टी का यह कदम सिर्फ एक बैठक भर नहीं है, बल्कि यह संदेश देने की कोशिश है कि कांग्रेस अब बिहार में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए गंभीर रणनीति बना रही है।

आजादी के बाद पहली बार पटना में CWC की मीटिंग

आजादी के बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बिहार में होगी। बैठक स्थल के रूप में पटना के सदाकत आश्रम का चयन किया गया है, जो कांग्रेस के ऐतिहासिक केंद्रों में से एक है। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इस आयोजन से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और जनता के बीच यह संदेश जाएगा कि पार्टी फिर से बिहार की सियासत में दमखम दिखाने को तैयार है।

कांग्रेस का जनाधार 1990 के दशक के बाद से लगातार कमजोर हुआ। तब से लेकर आज तक पार्टी राज्य की राजनीति में हाशिये पर रही और क्षेत्रीय दलों पर निर्भर रही। लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी आरजेडी के साथ गठबंधन के बावजूद कांग्रेस स्वतंत्र रूप से प्रभावी नहीं बन पाई। अब राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा और लगातार हो रहे छोटे-बड़े कार्यक्रमों ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी है। कांग्रेस इसी लय को बरकरार रखते हुए विधानसभा चुनाव से पहले मजबूत संदेश देना चाहती है।

बैठक के लिए पटना में तैयारियां चरम पर हैं। सदाकत आश्रम के पीछे के मैदान को समतल कर जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है। पटना में कांग्रेस से जुड़े सभी स्थलों और महापुरुषों की प्रतिमाओं का रंगरोगन किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने तैयारियों का जायजा लिया है। कांग्रेस प्रतिनिधियों के लिए चार बड़े होटलों में 175 कमरे बुक किए गए हैं।

Advertisment

इस बैठक में सिर्फ राष्ट्रीय नेतृत्व ही नहीं, बल्कि कर्नाटक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री, सभी प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी और विधायक दल नेता भी शामिल होंगे। साफ है कि कांग्रेस इस आयोजन के जरिए न केवल बिहार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है, बल्कि यह दिखाना चाहती है कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय है।

Bihar Congress | Bihar Congress 70 seats | Bihar Congress strategy | Bihar Congress Update

Bihar Congress Update Bihar Congress strategy Bihar Congress 70 seats Bihar Congress
Advertisment
Advertisment