/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/ajay-2025-07-26-21-50-17.jpg)
पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमिटी का गठन कर दिया है। अजय माकन की अगुवाई वाली इस कमिटी में कुल 11 सदस्य शामिल हैं। कमेटी उम्मीदवारों की सामाजिक स्वीकार्यता, संगठन से जुड़ाव और क्षेत्रीय पकड़ के साथ-साथ सियासी समीकरणों का आकलन करेगी।
राहुल के विश्वस्थ माकन बनाए गए अध्यक्ष
राहुल गांधी के विश्वस्थ माकन, जिन्हें कांग्रेस का अनुभवी रणनीतिकार माना जाता है, को इस कमेटी की कमान सौंपना इस बात का संकेत है कि पार्टी 2025 में बिहार में अपनी खोई हुई जमीन को फिर से हासिल करने की गंभीर कोशिश में है। उनके साथ इस कमेटी में परिणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी जैसे युवा चेहरे शामिल किए गए हैं।
7 एक्स-ऑफिसिओ सदस्य होंगे शामिल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमिटी से बाहर
कमेटी के काम को और मजबूती देने के लिए कांग्रेस ने 7 एक्स-ऑफिसिओ सदस्यों को भी इसमें शामिल किया है। इसमें में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, विधानसभा में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान,विधान परिषद में विधायक दल के नेता मदन मोहन झा, एआईसीसी सचिव देवेंद्र यादव, शहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी शामिल हैं। कमेटी में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को जगह नहीं मिली है। स्क्रीनिंग प्रक्रिया के तहत हर विधानसभा क्षेत्र से 4 से 5 संभावित नामों को छांटा जाएगा और उनकी विस्तृत रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी जाएगी। इसके बाद इलेक्शन कमेटी द्वारा अंतिम प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा।