Advertisment

Bihar Crime News: पार्किंग विवाद में शिक्षक की हत्या, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का बेटा गिरफ्तार

वाराणसी में मामूली पार्किंग विवाद में सनबीम स्कूल के शिक्षक प्रवीण झा की हत्या कर दी गई। इस मामले में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति के बेटे आदर्श सिंह और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार और उत्तर प्रदेश की सरहद से जुड़ी बड़ी खबर ने दोनों राज्यों की सियासत और शैक्षणिक जगत को हिला दिया है। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार नगर कॉलोनी स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में मामूली पार्किंग विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जब सनबीम स्कूल भगवानपुर के 54 वर्षीय शिक्षक प्रवीण कुमार झा की लोहे की रॉड और ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई। इस हत्या के मामले में पुलिस ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर (भागलपुर) के कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह के बेटे आदर्श सिंह और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

अपार्टमेंट की पार्किंग को लेकर हुई थी कहासुनी

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम अपार्टमेंट की पार्किंग को लेकर आदर्श सिंह और शिक्षक प्रवीण झा के बीच कहासुनी हुई थी। देर रात करीब 9:15 बजे आदर्श अपने दोनों दोस्तों के साथ बेसमेंट पहुंचा और वहां पर शिक्षक पर बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के बाद घायल प्रवीण झा को तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के महज तीन घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।

आरोपी आदर्श सिंह मूल रूप से मिर्जापुर जिले के घुरहूपुर का निवासी है और फिलहाल वाराणसी के उसी अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 202 में अकेले रह रहा था। शिक्षक प्रवीण झा तीसरी मंजिल पर पत्नी के साथ रहते थे। अपार्टमेंट में कुल 20 फ्लैट होने के बावजूद पार्किंग की जगह बेहद सीमित थी, जिसके कारण दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चलता आ रहा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आदर्श ने घटना से पहले ही अपने दोस्तों को बुला लिया था। उसके फ्लैट से शराब की बोतलें और सिगरेट के पैकेट भी बरामद हुए हैं।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने कहा कि यह हमला पूर्व नियोजित था। आदर्श सिंह फिलहाल एक निजी कंपनी में मुख्य मार्केटिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत था और उसका सालाना पैकेज करीब 30 लाख रुपये बताया गया है। लेकिन इस घटना ने उसकी जिंदगी को अपराध और सजा की ओर मोड़ दिया है।

Bihar Bihar news
Advertisment
Advertisment