/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/patna-junction-rpf-mahila-daroga-2025-07-30-10-42-07.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । पटना जंक्शन पर एक घटना सामने आई जब दुमका-पटना एक्सप्रेस से उतर रही महिला पुलिस अधिकारी के साथ दो युवकों ने अभद्र व्यवहार किया। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में राहत की लहर दौड़ गई।
घटना तब हुई जब भागलपुर जिले की मूल निवासी और पटना में तैनात महिला दारोगा ट्रेन से उतर रही थीं। मिली जानकारी के अनुसार, दो युवकों ने पहले उनके साथ धक्का-मुक्की की और जब पीड़िता ने विरोध किया तो गाली-गलौज शुरू कर दी। स्थिति तब और बिगड़ी जब आरोपियों ने महिला अधिकारी का हाथ पकड़कर जोरदार धक्का दे दिया।
RPF ने तुरंत शुरू की कार्रवाई
महिला दारोगा के शोर मचाने पर मौके पर तैनात RPF जवानों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों युवकों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जक्कनपुर थाना क्षेत्र के भोला कुमार और गया जिले के दिनेश कुमार के रूप में हुई है। RPF ने दोनों को रेलवे थाना सौंप दिया जहां पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354 (महिला की इज्जत से खिलवाड़) और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया गया।
रेलवे एसपी ने मीडिया को बताया कि यह एक गंभीर घटना है जहां एक महिला पुलिस अधिकारी को परेशान किया गया। हमने तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।
Bihar News