/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/cyber-fraud-bihar-2025-08-05-11-59-20.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार (Bihar) के वैशाली जिले से एक बड़ा साइबर क्राइम नेटवर्क उजागर हुआ है, जहां पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग बिहार में बैठकर अमेरिका में रहने वाले नागरिकों को ठगी के जरिए उनके बैंक खातों से डॉलर की रकम निकाल रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अमेरिकी बुजुर्गों को टार्गेट करके लाखों डॉलर की ठगी की है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि यह गैंग डार्क वेब और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से अमेरिकी नागरिकों का पर्सनल डाटा चुराता था। इसके बाद, आरोपी ई-मेल के जरिए उनके कंप्यूटर में मैलवेयर या वायरस भेजते थे। जब पीड़ित अपने डिवाइस में आई समस्या को लेकर परेशान होते, तो गैंग का मुखिया बिरजू सिंह (जो अभी फरार है) एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर भेजता था।
अमेरिकी नागरिक जब इस नंबर पर कॉल करते, तो ठग फ्री टेक सपोर्ट का झांसा देकर उनके डिवाइस का रिमोट एक्सेस हासिल कर लेते थे। इसके बाद, वे पीड़ितों के बैंक खातों तक पहुंच बना लेते और उनके पैसे ट्रांसफर कर देते थे।
पुलिस ने क्या बरामद किया?
वैशाली पुलिस ने हाजीपुर साइबर थाना की टीम के साथ मिलकर लक्ष्मणपुर कद्दुटांड में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से निम्न सामान बरामद किए:
5 लैपटॉप
10 मोबाइल फोन
16 डेबिट कार्ड
6 क्रेडिट कार्ड
2 राउटर
5 हेडफोन
आधार कार्ड और वोटर आईडी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें पश्चिम बंगाल के रहने वाले डानियाल अख्तर, सैयद मो. शादाब अली, शेख आजीम, नूर आलम और मो. एहताशाम शामिल हैं। हालांकि, गैंग का मास्टरमाइंड बिरजू सिंह अभी भी फरार है, और पुलिस उसे ढूंढने में जुटी हुई है।
Bihar News Hindi