Advertisment

राहुल-तेजस्वी में झूठा नंबर-1 बनने की होड़: सम्राट चौधरी का इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को 'झूठा नंबर-1' बताया। जानें क्यों चल रहा है दोनों नेताओं में 'झूठ का कॉम्पिटिशन' और क्या है वोटर लिस्ट विवाद की पूरी कहानी।

author-image
YBN Bihar Desk
Samrat Chaudhary Lalu yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क ।  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति गरमा गई है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट शेयर कर इंडिया गठबंधन के दो बड़े नेताओं - कांग्रेस के राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। चौधरी ने दोनों नेताओं के बीच "झूठा नंबर-1 बनने की होड़" चलने का आरोप लगाया।

सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि तेजस्वी-राहुल में अभी झूठ का कंपीटिशन चल रहा है। एक झूठ राहुल गांधी लेकर आते हैं तो दूसरा झूठ तेजस्वी लेकर आते हैं। कौन झूठा नंबर-1 है, अभी तय करना मुश्किल है। बस इतना फर्क है कि एक स्टेट लेवल के झूठा हैं तो दूसरे नेशनल लेवल के।

तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट विवाद

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में दावा किया था कि चुनाव आयोग की ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनका नाम शामिल नहीं है। हालांकि, चुनाव आयोग ने इस दावे को खारिज करते हुए तेजस्वी पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगाया।

इस मामले में पटना जिला प्रशासन ने तेजस्वी को लगातार तीन नोटिस जारी किए हैं। तीसरे और आखिरी नोटिस में उन्हें 16 अगस्त तक कथित फर्जी वोटर आईडी जमा करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisment

राहुल गांधी का कर्नाटक दावा

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में महादेवपुरा विधानसभा से एक लाख वोटों की चोरी का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि चुनाव आयोग जानता है कि हमने उनकी चोरी पकड़ ली है, इसलिए बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) लेकर आए।

चुनाव आयोग ने राहुल के इन आरोपों को खारिज करते हुए एक शपथ पत्र भेजा और कहा कि अगर वे सच कह रहे हैं तो इस पर हस्ताक्षर कर दें।

Bihar Tejashwi Yadav Vs Samrat Choudhary 

Tejashwi Yadav vs Samrat Choudhary Bihar
Advertisment
Advertisment