/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/vijay-kumar-sinha-2025-08-11-09-47-40.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Vijay Sinha) पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। चुनाव आयोग ने उन्हें दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर आईडी रजिस्टर्ड होने के मामले में नोटिस जारी किया है। आयोग ने 14 अगस्त तक इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। यह मामला तब सामने आया जब राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसकी शिकायत की थी।
चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में विजय सिन्हा का नाम दो जगहों पर पाया गया। पहला बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 406 पर, जहां उनका EPIC नंबर AFS0853341 दर्ज है। वहीं, दूसरा लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में EPIC नंबर IAF3939337 के तहत उनका नाम शामिल है। चुनाव नियमों के अनुसार, एक व्यक्ति का नाम केवल एक ही निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में हो सकता है।
विजय सिन्हा का पक्ष – "तकनीकी गड़बड़ी का दावा"
इस मामले पर विजय सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा कि पहले उनका नाम बांकीपुर की मतदाता सूची में था, लेकिन 30 अप्रैल 2024 को उन्होंने लखीसराय में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया और साथ ही पटना की सूची से नाम हटाने का भी ऑनलाइन अनुरोध किया। हालांकि, तकनीकी कारणों से उनका नाम बांकीपुर से नहीं हटा। जब ड्राफ्ट सूची जारी हुई, तो उन्होंने 5 अगस्त को बीएलओ को पत्र लिखकर नाम हटाने का अनुरोध किया।
इस मामले पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने विजय सिन्हा से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव पर कार्रवाई हो सकती है, तो सिन्हा के खिलाफ भी सख्त कदम उठाया जाना चाहिए। वहीं, राजद ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
चुनाव आयोग की कार्रवाई
चुनाव आयोग ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए विजय सिन्हा को नोटिस जारी किया है। 14 अगस्त तक उन्हें अपना जवाब दाखिल करना होगा। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं होता है, तो आयोग कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है। यह मामला बिहार की राजनीति में नए विवाद को जन्म दे सकता है, खासकर जब राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।
Bihar News