/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/bihar-drug-network-2025-11-23-12-52-15.jpg)
बिहार में संगठित अपराध की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका ताजा उदाहरण उस बड़े नेटवर्क के खुलासे से सामने आया है जिसे नागालैंड के दीमापुर से संचालित किया जा रहा था। अब यह साफ हो गया है कि आधुनिक हथियारों की सप्लाई के साथ हेरोइन की लगातार खेप भी बिहार भेजी जा रही थी। यह नेटवर्क तब उजागर हुआ जब AK-47 की अवैध सप्लाई की एनआईए जांच में दीमापुर से जुड़ी एक नई कड़ी पकड़ में आई। जांच एजेंसियों ने पाया कि मणिपुर से आने वाली हेरोइन पहले दीमापुर पहुंचती थी और यहां से वह बिहार के कई जिलों में भेजी जाती थी।
मामले के गंभीर होने के बाद बिहार STF की नारकोटिक्स सेल और मुजफ्फरपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच से पता चला है कि मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पूर्वी चंपारण में सक्रिय कई तस्कर इस सिंडिकेट के अहम हिस्से के तौर पर काम कर रहे थे। मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के विकास कुमार, फकुली के देवमनी कुमार, मिठनपुरा के मंजूर उर्फ बबलू खान, पूर्वी चंपारण के अहमद अंसारी, हाजीपुर के सत्यम कुमार और एक अधिवक्ता के नाम जांच में प्रमुख रूप से सामने आए हैं। आरोप है कि ये लोग दीमापुर से AK-47 और अन्य आधुनिक हथियार लंबे समय से मंगवाते रहे हैं।
इस नेटवर्क का बड़ा हिस्सा तब सामने आया जब 17 नवंबर को मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड से दो करोड़ की हेरोइन बरामद हुई। यह खेप मणिपुर के तस्करों द्वारा दीमापुर भेजी गई थी, जहां से इसे मोतिहारी के चिरैया निवासी राजेश्वर पंडित और नकरदेई थाना क्षेत्र की पूनम देवी को दिया गया। दोनों अवध–असम एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर पहुंचे और वहीं पकड़े गए। इस गिरफ्तारी ने एजेंसियों को कई नई जानकारियां दीं।
जांच में यह भी सामने आया है कि मणिपुर में सक्रिय मोतिहारी के तस्कर कामेश्वर पंडित और राकेश महतो लंबे समय से बिहार में हेरोइन सप्लाई कर रहे हैं। दो साल पहले कटिहार में एक करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ी गई मुशहरी की कोमल कुमारी भी इसी रूट से ड्रग लेकर दीमापुर से निकली थी। उस समय हुई पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर अब कई मामले खुल रहे हैं।
एनआईए, बिहार STF और अन्य केंद्रीय एजेंसियां इस पूरे हथियार और ड्रग्स सिंडिकेट की गहराई से जांच कर रही हैं।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live hindi | bihar news live today
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)