/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/svu-nigrani-2025-08-08-09-41-14.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार पुलिस (Bihar Police) में एक बार फिर भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। जहानाबाद में तैनात DSP संजीव कुमार पर विशेष निगरानी इकाई (SUV) ने आय से अधिक संपत्ति जमा करने के आरोप में कार्रवाई (Vigilance Raid) की है। पटना, खगड़िया और जहानाबाद में एक साथ छापेमारी कर DSP के कई ठिकानों पर ताला जड़ दिया गया है। आरोप है कि DSP ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जमा की है।
तीन जिलों में एक साथ छापेमारी
SUV की टीम ने DSP संजीव कुमार के पटना, खगड़िया और जहानाबाद स्थित आवासीय और कार्यालय परिसरों पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, DSP पर आरोप है कि उन्होंने अपनी वैध आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है। छापेमारी के दौरान कागजात और अन्य सबूत जब्त किए गए हैं, हालांकि अभी तक बरामदगी का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।
1.52 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप
जांच एजेंसी के अनुसार, DSP संजीव कुमार ने भ्रष्ट तरीकों से करीब 1.52 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा की है। यह मामला उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक है। SUV ने इस मामले को अपने थाने में दर्ज किया है और विस्तृत जांच चल रही है। सूत्रों का कहना है कि DSP के खिलाफ पहले से ही कुछ ठोस सबूत मौजूद थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
बिहार पुलिस में मचा हड़कंप
DSP स्तर के अधिकारी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई ने बिहार पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। पिछले कुछ सालों में कई पुलिस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं, लेकिन SUV की यह कार्रवाई एक बार फिर प्रशासनिक सुधारों पर सवाल खड़े कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक तौर पर विवरण सार्वजनिक किया जाएगा।
अभी तक DSP संजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें निलंबन और संपत्ति जब्ती भी शामिल हो सकती है। इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं, क्योंकि ऐसे मामलों में अक्सर कई लोगों का नेटवर्क शामिल होता है।
Bihar News