/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/bihar-election-cctv-2025-07-20-10-00-55.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पारदर्शिता और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। इस बार राज्य के सभी 90,712 मतदान केंद्रों पर 1.5 लाख से अधिक CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जो हर गतिविधि पर लाइव निगरानी रखेंगे। यह पहली बार है जब हर बूथ पर इतने स्तर की सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है।
पिछले चुनावों में कुछ चुनिंदा बूथों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगते थे, जहां से लाइव वेबकास्टिंग की जाती थी। लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने हर बूथ पर दो से तीन कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। इन कैमरों से मतदाताओं की कतार, मतदान प्रक्रिया और बूथ परिसर की हर गतिविधि रिकॉर्ड होगी। इसका उद्देश्य धांधली, बूथ कैप्चरिंग और अनियमितताओं पर पूरी तरह रोक लगाना है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। CCTV कैमरों की सप्लाई और इंस्टालेशन के लिए टेंडर जारी किया गया है। कोरोना काल के अनुभव के आधार पर इस बार 1200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है, जबकि पहले 1500 मतदाताओं पर एक बूथ होता था। शहरी क्षेत्रों में अपार्टमेंट और कॉलोनियों के मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
2020 के कोरोना काल में हुए विधानसभा चुनाव में 1.06 लाख बूथ बनाए गए थे, जो एक रिकॉर्ड था। उस समय 1000 मतदाताओं पर एक बूथ का नियम था। इस बार मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो किलोमीटर के दायरे में ही बूथ रखे जाएंगे, ताकि किसी को भी वोट डालने में दिक्कत न हो।