/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/akhilesh-yadav-lalu-yadav-2025-07-04-12-51-26.jpg)
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाता सूची में गड़बड़ी करना चाहती है।
"RJD-SP गठबंधन BJP को हराएगा" – अखिलेश यादव
आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम बिहार में लालू जी की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से समर्थन करेंगे। आजमगढ़ से लखनऊ जितना दूर है, पटना भी उतना ही दूर था, लेकिन समाजवादियों ने यह दूरी भी मिटा दी है। उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी चुनावी प्रक्रिया में धांधली करने की फिराक में है।
वोटर लिस्ट विवाद: तेजस्वी यादव को अखिलेश का साथ
इससे पहले, RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में मतदाता सूची की जांच (Voter List Verification) पर सवाल उठाए थे। अखिलेश यादव ने भी इस मामले में तेजस्वी का समर्थन करते हुए BJP और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि BJP चुनाव आयोग को प्रभावित करके धोखाधड़ी करना चाहती है, लेकिन हम जनता को जागरूक करेंगे।
शिक्षा नीति पर BJP को घेरा
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार की शिक्षा नीति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि BJP सरकार ग्रामीण स्कूलों को बंद करके शिक्षा के अधिकार को कमजोर कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा विकास की सबसे बड़ी कुंजी है, लेकिन BJP आने वाली पीढ़ी को शिक्षा से वंचित करना चाहती है।