Advertisment

बिहार चुनाव 2025: भाजपा के नए कैंपेन सॉन्ग 'गरीबन के पीएम आवत' में मोदी-नीतीश की जोड़ी

भाजपा का नया चुनावी गाना “गरीबन के PM आवत” मोदी-नीतीश सहवक्तृत्व, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, पेंशन, आरक्षण व योजनाओं पर फ़ोकस के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में धूम मचाने को तैयार है।

author-image
YBN Bihar Desk
Nitish Kumar Narendra Modi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) की तैयारियों के तहत एक नया प्रचार गीत जारी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को एक साथ प्रदर्शित किया गया है। 'गरीबन के पीएम आवत बानी, सुनी बढ़त बिहार के कहानी' (Gareeban Ke PM Aawat) नामक इस गीत में एनडीए सरकार (NDA Government) की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को रेखांकित किया गया है।

Advertisment

मोदी-नीतीश एकता: बिहार में एनडीए की ताकत

भाजपा के इस 3.5 मिनट के कैंपेन सॉन्ग में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्यों को विशेष स्थान दिया गया है। पेंशन बढ़ोतरी, महिलाओं को 35% आरक्षण और शिक्षा क्षेत्र में सुधार जैसी योजनाओं को गीत के माध्यम से प्रचारित किया गया है।

इसके अलावा, केंद्र सरकार (Central Government) की प्रमुख योजनाएं जैसे किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi), आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat), और बिहार में एक्सप्रेसवे निर्माण (Expressway Projects in Bihar) को भी गीत में शामिल किया गया है।

Advertisment

गीत में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Choudhary), विजय सिन्हा (Vijay Sinha), और बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) को भी प्रमुखता से दिखाया गया है, जो पार्टी की टीम बिहार (Team Bihar) की एकजुटता को दर्शाता है।

bjp भाजपा मुख्यालय BJP Bihar BJP Bihar news
Advertisment
Advertisment