Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पटना में चुनाव आयोग की मैराथन मीटिंग, तारीखों का ऐलान जल्द संभव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंची। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की मैराथन मीटिंग। तारीखों का ऐलान जल्द संभव।

author-image
YBN Bihar Desk
ECI Bihar Visit

पटना इस समय बिहार की राजनीति का केंद्र बना हुआ है। विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की उच्च स्तरीय टीम शुक्रवार रात पटना पहुंची। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी के पास शनिवार का दिन व्यस्त होने वाला है क्योंकि इस दिन कई बैठकें होनी हैं। 

सबसे अहम बैठक पटना के होटल ताज में होगी, जहां भाजपा, कांग्रेस, राजद, जदयू, लोजपा-आर, रालोजपा, आप, माले, सीपीएम और बसपा समेत सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 

राजनीतिक दलों के साथ वार्ता के बाद आयोग की टीम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक  करेगी। प्रमंडलीय आयुक्तों से लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों तक सभी से सुरक्षा, लॉजिस्टिक और बूथ प्रबंधन से जुड़ी रिपोर्ट ली जाएगी। 

रविवार को आयोग की बैठकों का फोकस प्रवर्तन एजेंसियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों पर होगा। इसमें नोडल अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी। इसके बाद राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी समन्वय पर मंथन होगा।

Advertisment

चुनाव आयोग का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान संभव है। चुनावी हलचल और राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। सभी पार्टियां आयोग की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

Bihar election 2025 updates Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live bihar election 2025
Advertisment
Advertisment