Advertisment

चिराग पासवान का तीखा वार: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल, कहा– महागठबंधन बिहार को एकजुट नहीं रख सकता

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तगड़ा हमला बोला। कहा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी गठबंधन की गंभीरता पर सवाल उठाती है। एनडीए 14 नवंबर के बाद सरकार बनाएगा।

author-image
YBN Bihar Desk
Chirag Paswan

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जैसे-जैसे प्रचार का तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन अपनी ही पार्टियों के बीच तालमेल नहीं बिठा पा रहा, ऐसे में वह बिहार को एकजुट कैसे रख पाएगा।

चिराग पासवान ने सवाल उठाया कि “राहुल गांधी कहां हैं?” उनका कहना है कि जब गठबंधन के भीतर मतभेद साफ दिखाई दे रहे हैं, तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को एक साथ बैठकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए थी। चिराग ने कहा कि यह दोनों नेताओं की नैतिक जिम्मेदारी थी कि वे आकर मुद्दों का समाधान करते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे साफ है कि कांग्रेस गठबंधन को लेकर गंभीर नहीं है।

चिराग पासवान ने यह भी दावा किया कि बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन पांच दलों को साथ नहीं रख सकता, तो वह पूरे बिहार को कैसे साथ रखेगा? उन्होंने कहा कि जनता को स्थिर सरकार चाहिए और वह भरोसे के साथ एनडीए को ही चुनेगी। 14 नवंबर के बाद बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी।

गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन के भीतर कांग्रेस, राजद, वामदल, वीआईपी और आईआईपी जैसे दल शामिल हैं। हाल ही में 243 सीटों पर 255 प्रत्याशियों के उतरने से यह साफ हो गया कि आंतरिक समन्वय की कमी अब खुलकर सामने आ चुकी है। इसी स्थिति को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि जो दल आपस में तालमेल नहीं रख पा रहे, वे बिहार के 12 करोड़ लोगों के हित में एकजुट शासन कैसे दे सकते हैं।

Advertisment

chirag paswan | Bihar leader Chirag Paswan | Chirag Paswan 243 seats | chirag paswan bihar | chirag paswan breaking | chirag paswan interview | Chirag Paswan Latest Speech | Chirag Paswan LJP news | chirag paswan news

Chirag Paswan LJP news Chirag Paswan Latest Speech Chirag Paswan 243 seats chirag paswan news Bihar leader Chirag Paswan chirag paswan breaking chirag paswan chirag paswan interview chirag paswan bihar
Advertisment
Advertisment