Advertisment

Bihar Election 2025: कांग्रेस में उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट पर मंथन, दिल्ली में लगेगी अंतिम मुहर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की तैयारी तेज कर दी है। पटना में हुई बैठक के बाद पार्टी नेता आज दिल्ली रवाना होंगे, जहां चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।

author-image
YBN Bihar Desk
Congress Candidate Bihar Election 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियों को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। राज्य की सियासत इन दिनों तेज होती जा रही है और सभी दल अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को पटना में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की एक अहम बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पार्टी ने सभी 243 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर गहन मंथन किया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय समीकरण, जातीय संतुलन, संगठन की स्थिति और उम्मीदवारों की जीतने की क्षमता पर चर्चा की गई।

कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि इस बार टिकट वितरण में पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी ने ‘विनिंग कॉम्बिनेशन’ को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक उम्मीदवार की राजनीतिक पकड़ और जनसंपर्क क्षमता का आकलन किया है। सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची मंगलवार रात तक तैयार कर ली जाएगी और इसे लेकर वरिष्ठ नेता आज देर शाम दिल्ली रवाना होंगे।

बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार चुनाव के उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट पर मुहर लग जाएगी।

Advertisment

बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। ऐसे में अब कांग्रेस अपने सहयोगी दलों – राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और वाम दलों – के साथ सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बनाने की कोशिश में है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बिहार में कांग्रेस लगभग 60 से 65 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इस पर महागठबंधन के भीतर अंतिम निर्णय कुछ ही दिनों में आने की संभावना है।

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन के तहत 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से उसे 19 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार पार्टी का लक्ष्य अपने संगठन को मजबूत कर कम से कम 25-30 सीटों पर जीत हासिल करने का है।

Advertisment

दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर कांग्रेस खेमे में गहमागहमी है। पार्टी चाहती है कि उम्मीदवारों की घोषणा जल्द से जल्द कर दी जाए ताकि प्रचार अभियान समय रहते शुरू किया जा सके।

bihar election 2025 | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates | Congress | Bihar Congress | Bihar Congress Update

bihar election 2025 bihar election 2025 live Bihar Election 2025 News Bihar election 2025 updates Congress Bihar Congress Bihar Congress Update
Advertisment
Advertisment