/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/congress-meeting-bihar-election-2025-2025-09-10-13-05-48.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। वोटर अधिकार यात्रा के जरिए राज्य में माहौल बनाने के बाद अब पार्टी जिला और प्रमंडल स्तर पर बड़ी रैलियों की तैयारी कर रही है। दिल्ली में हुई अहम बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी समीकरणों पर गहन चर्चा की।
प्रमंडल व जिला स्तर पर रैलियां करेगी कांग्रेस
बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि अब तक किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रमंडल और जिला स्तर पर कांग्रेस की ओर से बड़ी रैलियों का ऐलान होगा, जिनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस की रणनीति साफ है कि चुनाव की घोषणा से पहले ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच बनाई जाए और उम्मीदवारों का नाम समय रहते तय कर दिया जाए, ताकि उन्हें प्रचार का पर्याप्त वक्त मिल सके। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी बुधवार को दावेदारों के आवेदनों पर विचार कर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन अजय माकन, विधायक दल नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल नेता मदन मोहन झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सांसद तारिक अनवर, मनोज कुमार, मो. जावेद, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, उनकी पत्नी रंजीत रंजन और कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे।
कांग्रेस का फोकस सीट शेयरिंग पर भी है। महागठबंधन में रालोजपा और झामुमो जैसे नए सहयोगियों के शामिल होने के बाद सीट बंटवारे पर समीकरण बदले हैं। कांग्रेस का इरादा है कि वह पिछली बार की तरह करीब 70 सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन साथ ही वह कुछ सीटों को बदलने की मांग भी कर रही है। पार्टी का कहना है कि महागठबंधन में सभी सहयोगियों के साथ चर्चा सकारात्मक माहौल में चल रही है और जल्द ही सहमति बन जाएगी।
Congress | Bihar Election 2025