/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/mahagathbandhan-seat-sharing-congress-rjd-2025-09-10-12-58-30.jpg)
पटना, वाईबीएन न्यूज।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच खींचतान तेज हो गई है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह 70 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी का कहना है कि 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान राजद ने मुकेश सहनी को अपने हिस्से से सीट देने का वादा किया था, लेकिन जब सहनी ने महागठबंधन छोड़ दिया तो राजद ने उनकी सीटें कांग्रेस को वापस नहीं दीं।
मुकेश सहनी को अपने कोटे से सीटें दे राजद : कांग्रेस
अब जब मुकेश सहनी फिर से महागठबंधन में लौटे हैं तो कांग्रेस का स्पष्ट मत है कि राजद को ही अपने कोटे से सीटें निकालनी होंगी। कांग्रेस का तर्क है कि वह पहले ही गठबंधन धर्म का पालन कर चुकी है, इसलिए इस बार किसी भी हाल में अपने हिस्से की सीटें कम करने के मूड में नहीं है।
अनुपात के आधार पर ही समझौता करेगी कांग्रेस?
कांग्रेस ने यह भी कहा है कि यदि नए साथियों के आने पर पुरानी पार्टियों की सीटों में कटौती की जाती है तो यह प्रक्रिया सबके लिए समान होनी चाहिए। कांग्रेस का फॉर्मूला है कि वह सीटों की कटौती तभी स्वीकार करेगी जब राजद भी अपनी सीटों में कटौती करे। इसके अलावा कांग्रेस का दावा है कि चूंकि वह 2020 में राजद से आधी सीटों पर लड़ी थी, इसलिए कटौती भी आधी ही होगी।
आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से उसे 19 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, राजद ने 135 सीटों पर चुनाव लड़ा और 75 सीटें जीती थीं। अब 2025 चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर इस तरह का टकराव महागठबंधन की एकता पर सवाल खड़े कर रहा है।
Congress | rjd | 243 seat plan Mahagathbandhan | Bihar Mahagathbandhan | Bihar Mahagathbandhan Crisis | Bihar Mahagathbandhan News | Mahagathbandhan | Mahagathbandhan Bihar | Tejashwi Yadav | तेजस्वी यादव