Advertisment

बिहार चुनाव 2025: CPI-ML ने जारी की 18 उम्मीदवारों की पहली सूची

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले CPI-ML ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 18 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए, जबकि दरौली विधायक सत्यदेव राम की गिरफ्तारी से सियासत गरमा गई है।

author-image
YBN Bihar Desk
Communist Party of India ML

पटना, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वाम मोर्चे ने अपने राजनीतिक अभियान की शुरुआत कर दी है। महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, लेकिन इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) यानी CPI-ML ने अपने पहले उम्मीदवारों की सूची जारी कर सियासी माहौल को गर्मा दिया है। पार्टी ने कुल 18 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है और इनमें से छह प्रमुख उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन भी दाखिल किया।

सूची में उनके नाम शामिल

इनमें पालीगंज से संदीप सौरभ, अरवल से महानंद सिंह, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, दरौली से सत्यदेव राम, जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा और दरौंदा से अमरनाथ यादव शामिल हैं। हालांकि नामांकन के दौरान दरौली के मौजूदा विधायक सत्यदेव राम की गिरफ्तारी ने पूरे राजनीतिक परिदृश्य को हिला दिया। CPI-ML ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई भाजपा-एनडीए सरकार की साजिश है, जो विपक्षी आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है।

सत्यदेव राम ने गिरफ्तारी से पहले कहा, “जनता के समर्थन से लाल झंडा फिर से ऊंचा लहराएगा, हम गरीबों, मजदूरों और किसानों की लड़ाई जारी रखेंगे।” पार्टी का यह तेवर दर्शाता है कि माले आगामी चुनाव को सिर्फ सत्ता की लड़ाई नहीं, बल्कि वैचारिक संघर्ष के रूप में देख रही है।

भाकपा माले की इस सूची में तरारी से मदन सिंह चंद्रवंशी, अगिआंव से शिवप्रकाश रंजन, डुमरांव से अजीत कुमार सिंह, काराकाट से अरुण सिंह, घोसी से रामबली सिंह यादव, फुलवारी से गोपाल रविदास, दीघा से दिव्या गौतम, भोरे से जितेंद्र पासवान, सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, कल्याणपुर से रंजीत राम, और बलरामपुर से महबूब आलम जैसे नाम शामिल हैं। bihar election 2025 

Advertisment
bihar election 2025
Advertisment
Advertisment