Advertisment

बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने जारी की दूसरी सूची, भागलपुर दंगे के वकील अभयकांत झा समेत 65 उम्मीदवार मैदान में

बिहार चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। भागलपुर दंगे में मुस्लिमों के पक्ष में केस लड़ने वाले सीनियर वकील अभयकांत झा को भी टिकट दिया गया है।

author-image
YBN Bihar Desk
Prashant Kishor Jansuraaj Candidate List

पटना, वाईबीएन न्यूज। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की राजनीतिक सरगर्मी के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने सोमवार को अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की। इस लिस्ट में कुल 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें समाज के विभिन्न वर्गों और समुदायों का संतुलित प्रतिनिधित्व दिखता है।

सूची जारी करते समय प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी बिहार के हर तबके से ऐसे लोगों को चुन रही है जिनका समाज से गहरा जुड़ाव हो। जनसुराज का लक्ष्य “बदलाव की राजनीति” को जमीन पर उतारना है, न कि सिर्फ नारों तक सीमित रखना।

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा भागलपुर के सीनियर वकील अभयकांत झा को लेकर है। 74 वर्षीय झा उन चुनिंदा चेहरों में से हैं जिन्होंने भागलपुर दंगे के दौरान मुस्लिम समुदाय के पक्ष में केस लड़ा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने झा का परिचय कराते हुए कहा कि ऐसे लोग ही बिहार की असली ताकत हैं, जो समाज को जोड़ने की सोच रखते हैं।

नई लिस्ट में 19 रिजर्व सीटें और 46 जनरल सीटें शामिल हैं। इनमें SC वर्ग से 18, ST से 1 और मुस्लिम समुदाय से 11 उम्मीदवार चुने गए हैं। यह संयोजन दर्शाता है कि जनसुराज पार्टी अपने उम्मीदवारों में सामाजिक विविधता और राजनीतिक संतुलन लाने की कोशिश कर रही है।

Advertisment

पहले ही 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके

जन सुराज की पहली लिस्ट में पहले ही 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके थे। पार्टी का कहना है कि तीसरी सूची जल्द जारी की जाएगी, जिसमें कई नए सामाजिक और युवा चेहरों को मौका दिया जाएगा। जन सुराज ने अब तक जो उम्मीदवार चुने हैं, उनमें शिक्षाविद, समाजसेवी और ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ता शामिल हैं - यह पार्टी की उस रणनीति को दिखाता है जिसमें स्थानीय नेतृत्व को प्राथमिकता दी जा रही है।

jansuraaj | Jansuraj Party | bihar election | bihar election 2025 | Bihar Election 2025 News 

Advertisment
Bihar Election 2025 News bihar election 2025 bihar election Jansuraj Party jansuraaj
Advertisment
Advertisment