Advertisment

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU नेता गौहर आलम समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने RJD का दामन थामा

JDU को बड़ा झटका लगा है। पूर्वी चंपारण से पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रखंड अध्यक्ष गौहर आलम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ JDU छोड़कर RJD में शामिल हो गए।

author-image
YBN Bihar Desk
Nitish Kumar JDU
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड से पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रखंड अध्यक्ष गौहर आलम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ JDU छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए। यह घटनाक्रम मंगलवार शाम ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में देखने को मिला, जहां गौहर आलम और उनके साथियों को RJD की सदस्यता दी गई।

वक्फ बिल विवाद के बाद Muslim Vote Bank में बदलाव?

माना जा रहा है कि हाल ही में वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय में व्यापक नाराजगी थी, जिसके बाद JDU से कई नेताओं ने विरोध जताया था। गौहर आलम ने भी इसी बीच अपने 15 साथियों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अब चुनाव नजदीक होने के कारण उनका RJD में शामिल होना बिहार की सियासत में नया मोड़ ला सकता है।

"JDU अब सेक्युलर नहीं, BJP की गोद में बैठी है" – गौहर आलम

RJD में शामिल होने के बाद गौहर आलम ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि JDU कभी सेक्युलर पार्टी हुआ करती थी, लेकिन अब यह BJP और RSS की गोद में बैठ गई है। नीतीश कुमार को अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

"तेजस्वी यादव को CM बनाना है" – फैसल रहमान

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक फैसल रहमान ने कहा कि RJD में नए लोगों के शामिल होने से पार्टी को नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने कहा, "जनता का मूड साफ है – इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से 'माई बहिन मान योजना' को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

RJD को मजबूती मिली, JDU-BJP गठबंधन के लिए चिंता

Advertisment

पूर्व मंत्री और नरकटियागंज विधायक डॉ. शमीम अहमद ने कहा, "सैकड़ों लोगों का RJD में शामिल होना साबित करता है कि जनता बदलाव चाहती है। यह जनसैलाब पार्टी को और मजबूत करेगा।"

Bihar News Today bihar news live today bihar news live hindi bihar news live aaj ka Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment