Advertisment

Bihar Election 2025: पीएम मोदी से पहले जेपी नड्‌डा का पटना दौरा, कोर कमेटी बैठक में तय होगी बीजेपी की चुनावी रणनीति

बिहार चुनाव 2025 से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे। कोर कमेटी बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा। पीएम मोदी और अमित शाह के बिहार दौरे से पहले नड्डा का यह दौरा अहम माना जा रहा है।

author-image
YBN Bihar Desk
JP NAdda

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचेंगे, जहां वे भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे। यह दौरा खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन से दो दिन पहले ही नड्डा ने बिहार का रुख किया है, जिससे संकेत मिलता है कि भाजपा इस बार चुनावी तैयारी को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती।

जेपी नड्डा का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के बाद वे सबसे पहले एक मीडिया कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रवींद्र भवन में भाजपा सोशल मीडिया सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। दोपहर में वे सीधे भाजपा कोर कमेटी की बैठक में जाएंगे, जहां बिहार चुनाव की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर गहन चर्चा होगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में भाजपा की ओर से चुनावी समितियों के गठन, बूथ स्तर तक की तैयारियों और सीट शेयरिंग को लेकर रणनीति पर विचार होगा। 

गौरतलब है कि नड्डा की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी यहां पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और वंदे भारत समेत कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। इसे भाजपा द्वारा चुनावी साल में विकास के एजेंडे को जनता के सामने पेश करने की बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

Advertisment

सिर्फ नड्डा और मोदी ही नहीं, बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस महीने दो बार पटना का दौरा करेंगे। उनका 18 और 27 सितंबर को राज्य में कार्यक्रम प्रस्तावित है। लगातार हो रहे इन केंद्रीय नेताओं के दौरे से यह स्पष्ट है कि भाजपा बिहार को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती और पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है।

बिहार बीजेपी | Bihar BJP Update

Bihar BJP Update बिहार बीजेपी bjp
Advertisment
Advertisment