Advertisment

लालगंज में ‘पैसे की राजनीति’ पर बवाल: मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी ने राजद-तेजस्वी पर खोला मोर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लालगंज सीट पर सियासी बवाल। मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ने राजद और तेजस्वी यादव पर लगाया टिकट बेचने का आरोप।

author-image
YBN Bihar Desk
Shiwani Shukla Munna Shukla Tejashwi Yadav

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बार चर्चाओं के केंद्र में है वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट, जहां महागठबंधन की अंदरूनी खींचतान ने नया मोड़ ले लिया है। राजद के परंपरागत गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में तब हलचल मच गई, जब बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ने खुले मंच से लालू यादव और तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि राजद में टिकट अब योग्यता या जनता की सेवा के आधार पर नहीं, बल्कि पैसों के बल पर बंटता है।

शिवानी शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजद में अब वैचारिक राजनीति की जगह सौदेबाजी ने ले ली है। लालू यादव और तेजस्वी यादव पैसा लेकर टिकट देते हैं। जो व्यक्ति जनता की सेवा करना चाहता है, उसे किनारे कर दिया जाता है। जो पैसे देता है, वही उम्मीदवार बनता है।

अभी महागठबंधन ने लालगंज सीट कांग्रेस के खाते में डाल दी है। यह फैसला राजद समर्थक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के बीच असंतोष का कारण बन गया है। शिवानी ने सवाल उठाते हुए कहा कि हमारा परिवार लालगंज की मिट्टी के लिए सब कुछ कुर्बान कर चुका है। मेरे पिता ने संघर्ष किया, जेल गए, जनता के बीच रहे। अगर हमें भी टिकट पैसे से खरीदना पड़े, तो यह जनता के साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा कि जब टिकट पैसे से मिलेगा, तो जनता की सेवा कौन करेगा? राजनीति अब बाजार बन चुकी है, जहां भाव और बोली लगती है। अगर राजनीति में पैसा ही सब कुछ है, तो जनता के विश्वास का क्या होगा?

लालगंज सीट पर इस बयान का सीधा असर दिखने लगा है। स्थानीय स्तर पर शिवानी के समर्थन में आम लोगों की प्रतिक्रिया बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर उनके बयान के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां कई लोग इस मुद्दे पर राजद नेतृत्व को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।

Advertisment

 Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | rjd

Bihar news Bihar news 2025 Bihar News Hindi rjd
Advertisment
Advertisment