/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/eci-2025-10-10-11-21-21.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का आगाज अब पूरी तरह हो चुका है। राज्य की 243 सीटों पर होने वाले दो चरणों के इस महायुद्ध का पहला चरण नामांकन प्रक्रिया के साथ शुरू हो गया है। शुक्रवार से पहले चरण की 121 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन शुरुआती दिन का माहौल अपेक्षाकृत शांत रहा। पहले दिन सिर्फ तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इसमें लालू प्रसाद यादव ने मढ़ौरा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।पहले दिन नामांकन दाखिल करने वालों में लालू यादव के अलावा कांटी सीट से बीरेंद्र कुमार और एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार शामिल रहे। हालांकि नामांकन का यह शुरुआती दिन अक्सर शांत रहता है, लेकिन इस बार की स्थिति और भी विशेष रही क्योंकि 121 सीटों पर केवल तीन ही पर्चे भरे गए।
चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद बिहार की राजनीति में प्रचार का तापमान तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जिसमें 121 सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को निर्धारित है। इस बार का चुनाव दो चरणों में हो रहा है और मुकाबला सीधा महागठबंधन बनाम एनडीए के बीच माना जा रहा है।
पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रशासनिक सतर्कता के बीच जारी है। समाहरणालय, पटना सिटी, दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज अनुमंडल कार्यालय और बिक्रम बीडीओ कार्यालय को नामांकन स्थल के रूप में तैयार किया गया है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपने पर्चे दाखिल कर सकते हैं।
चुनाव आयोग ने इस बार चुनावी प्रक्रिया को और पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए कई तकनीकी कदम उठाए हैं। आयोग ने सभी नामांकन केंद्रों पर वेबकास्टिंग, डिजिटल मॉनिटरिंग और EVM सुरक्षा को सख्त किया है। इसके अलावा 9 और 10 अक्टूबर को रिटर्निंग ऑफिसर्स और सहायक अधिकारियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया, ताकि स्क्रूटनी और नामांकन प्रक्रिया में किसी तरह की गलती न हो।
Bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates