/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/mahagathbandhan-seat-sharing-bihar-election-2025-2025-09-23-08-14-39.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और महागठबंधन में सीट बंटवारे की गहमागहमी तेज हो गई है। कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने अपनी-अपनी सीटों की सूची राजद को सौंप दी है। कांग्रेस ने 76 सीटों पर दावेदारी जताते हुए उम्मीदवारों के नाम भी साझा कर दिए हैं, जबकि वीआईपी ने 60 सीटों का दावा किया है। हालांकि वीआईपी की ओर से सभी सीटों पर नाम तय नहीं किए गए, केवल आधी सीटों पर ही उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं।
महागठबंधन ने इस बार रणनीति बनाई है कि दशहरा तक सीट बंटवारा और उम्मीदवारों की घोषणा दोनों एक साथ कर दिए जाएं। राजद ने साफ कर दिया है कि केवल सीटों की मांग से काम नहीं चलेगा, उम्मीदवारों का नाम भी साथ देना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस और वामदल (भाकपा माले, माकपा, भाकपा) ने अपने उम्मीदवारों की सूची सौंप दी है। वामदलों ने 40 सीटों पर दावा ठोंका है।
राजद खुद 130 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। वहीं गठबंधन में इस बार दो नए सहयोगी रालोजपा और झामुमो भी शामिल होंगे, जिन्हें छह से आठ सीटें मिल सकती हैं। इससे महागठबंधन का समीकरण और जटिल हो गया है क्योंकि सभी दलों के दावे सीटों की संख्या से कहीं अधिक हैं।
सूत्रों का कहना है कि किसी सीट पर अगर एक से ज्यादा दलों की दावेदारी होती है तो शीर्ष नेतृत्व यह तय करेगा कि किस उम्मीदवार के मैदान में उतरने से जीत की संभावना ज्यादा है। यहां तक कि जरूरत पड़ने पर किसी उम्मीदवार को दूसरे दल के चुनाव चिन्ह पर भी उतारा जा सकता है। इसका मकसद विपक्षी एकजुटता को प्रदर्शित करना और मतदाताओं को यह संदेश देना है कि महागठबंधन सत्ता बदलने के लिए गंभीर है।
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 | Bihar Vidhan Sabha Election | Bihar Vidhan Sabha Election 2025