/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/bjp-bihar-election-2025-maithili-thakur-2025-10-14-19-34-06.jpg)
पटना से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। लोकगायिका और मिथिला की लोकप्रिय बेटी मैथिली ठाकुर ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। मंगलवार को पटना के होटल चाणक्य स्थित बीजेपी मीडिया सेंटर में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें औपचारिक रूप से सदस्यता दिलाई।
मैथिली ठाकुर के साथ इस समारोह में एक और बड़ा चेहरा शामिल हुआ — आरजेडी विधायक भरत बिंद भी बीजेपी में शामिल हो गए। दिलीप जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि आने वाले दिनों में महागठबंधन के कई और नेता बीजेपी में शामिल होंगे।
मैथिली ठाकुर, जो अपनी सुरीली आवाज और लोकगायन के जरिए देशभर में मशहूर हैं, अब राजनीति के मंच पर भी अपनी पहचान बनाने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है। मैथिली ने पहले भी यह इच्छा जताई थी कि वह अपने ही गांव से चुनाव लड़ना चाहती हैं, और अब बीजेपी ने उन्हें यह अवसर देने का संकेत दिया है।
पिछले कुछ दिनों से मैथिली ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज थीं। उनकी तस्वीरें हाल ही में बीजेपी के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ सामने आई थीं। इसके बाद से ही राजनीतिक हलकों में यह चर्चा चल रही थी कि मिथिला की इस बेटी की एंट्री से बीजेपी को बड़ा जनाधार मिल सकता है।