/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/tejashwi-yadav-mukesh-sahani-rahul-gandhi-2025-08-26-15-31-06.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सियासी हलचल बढ़ती जा रही है। अब इस बहस को और हवा दी है विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने। सुपौल में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने का फैसला सिर्फ राहुल गांधी नहीं करेंगे, बल्कि यह निर्णय महागठबंधन के सभी दल मिलकर लेंगे।
आम सहमति से बनेगा सीएम उम्मीदवार : मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने साफ किया कि महागठबंधन में आम सहमति के आधार पर ही सीएम उम्मीदवार पर मुहर लगेगी। हालांकि उन्होंने यह भी दोहराया कि गठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा, लेकिन अंतिम निर्णय सामूहिक होगा। सहनी के इस बयान से यह संकेत मिल रहा है कि महागठबंधन में फिलहाल सीएम चेहरे पर पूरी तरह सहमति नहीं बनी है और सभी सहयोगी दल अपनी भूमिका को लेकर सजग हैं।
इससे पहले पूर्णिया में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जब राहुल गांधी से तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट घोषित करने के बारे में सवाल किया गया था, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया था। राहुल ने कहा था कि गठबंधन बहुत अच्छे तरीके से चल रहा है, सभी दल मिलजुलकर काम कर रहे हैं और आपसी विवाद की कोई स्थिति नहीं है। उनका फोकस वोट चोरी रोकने पर है। इस जवाब ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दी थी कि क्या कांग्रेस अभी तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने से बच रही है।
अब मुकेश सहनी के बयान ने इन अटकलों को और बल दिया है। सहनी ने न सिर्फ राहुल गांधी की भूमिका को सीमित बताया बल्कि यह भी संकेत दिया कि वीआईपी और अन्य छोटे दल भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सहनी का यह बयान महागठबंधन के भीतर दबाव की राजनीति का हिस्सा हो सकता है। खासकर इसलिए क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले सहयोगी दल अपनी-अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं।
Bihar news | Tejashwi Yadav