/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/nityanand-rai-bihar-election-2025-2025-09-10-13-20-44.jpg)
पटना, वाईबीएन न्यूज।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन की ओर से लगातार नई-नई योजनाओं की घोषणाएं हो रही हैं। लेकिन केंद्र सरकार में मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नित्यानंद राय ने इन योजनाओं को जनता को गुमराह करने की कोशिश बताया है। उन्होंने कहा कि राजद, कांग्रेस और ‘घमंडिया गठबंधन’ की यह पुरानी आदत है कि वे भ्रम फैलाते हैं और झूठ का सहारा लेते हैं।
महागठबंधन के पास न नेतृत्व, न योजना: नित्यानंद राय
नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके माता-पिता के नेतृत्व वाली सरकार ने पंद्रह साल तक बिहार पर राज किया लेकिन उस दौरान विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की आज की स्थिति भी वही है। न तो उनके पास नेतृत्व की स्पष्टता है और न ही विकास की ठोस योजना। इसके बावजूद वे जनता को फॉर्म भरने के नाम पर छल रहे हैं, जबकि उन्हें खुद पता है कि वे सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब भ्रम में पड़ने वाली नहीं है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली को लेकर भी उनमें भरोसा है। यही कारण है कि आने वाले चुनाव में बिहार की जनता एनडीए को ही चुनने का मन बना चुकी है।
Minister of State for Home Nityanand Rai