/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/pawan-singh-2025-10-11-11-34-37.jpg)
PAWAN SINGH Photograph: (X.com)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ने राजनीति को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। पिछले कुछ हफ्तों से ये चर्चा जोरों पर थी कि पवन सिंह इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) का टिकट मिल सकता है। लेकिन अब पवन सिंह ने खुद इन अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उन्होंने किसी भी पार्टी में शामिल होने या टिकट मांगने की कोई इच्छा नहीं जताई है। पवन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और हमेशा संगठन के निर्देशों का पालन करेंगे। उन्होंने अपने प्रशंसकों और समर्थकों से अपील की कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
राजनीतिक हलकों में पवन सिंह का नाम इसलिए चर्चा में था क्योंकि हाल ही में उनकी मुलाकात भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से हुई थी। इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जाने लगे कि वे बिहार चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में उतर सकते हैं। लेकिन उनके इस बयान के बाद इन अटकलों पर पूरी तरह विराम लग गया है।
यह बयान उस समय आया है जब पवन सिंह का निजी जीवन भी सुर्खियों में है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ दिनों पहले पटना में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने कहा था कि वे राजनीति में नहीं आना चाहतीं, बल्कि उन महिलाओं के लिए आवाज उठाना चाहती हैं जिन्हें अन्याय का सामना करना पड़ा है।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच पवन सिंह का यह बयान राजनीतिक और व्यक्तिगत दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक तरफ वे अपने विवादों से दूरी बनाते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा भी जताई है।
Bihar news | Bihar News Hindi | Bihar News Today | latest bihar news