/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/osama-shahab-md-shahabuddin-siwan-bihar-2025-08-20-16-16-58.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सिवान की राजनीति में बड़ा धमाका हो चुका है। पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने रघुनाथपुर से औपचारिक चुनावी हुंकार भर दी है। स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव ने मंच से उन्हें पगड़ी पहनाकर न सिर्फ आशीर्वाद दिया बल्कि यह भी संकेत दे दिया कि पार्टी टिकट लगभग तय माना जा रहा है। यादव ने कहा कि जैसे उनके परिवार को शहाबुद्दीन ने दो बार विधायक बनाया, वैसे ही अब वह ओसामा को विधायक बनाने के लिए जनता के साथ खड़े हैं।
तेजस्वी यादव ने दे दी है ओसामा को हरी झंडी
इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी साफ कहा कि तेजस्वी यादव ने ओसामा को रघुनाथपुर से चुनाव की तैयारी की हरी झंडी दे दी है। ऐसे में ओसामा की एंट्री ने चुनावी अटकलों पर विराम लगाते हुए सीट को चर्चाओं के केंद्र में ला दिया है।
लेकिन मुकाबला इतना आसान नहीं होगा। इसी सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता रईस खान भी मजबूत दावेदारी पेश कर चुके हैं। अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो रघुनाथपुर सीट पर खान ब्रदर्स और शहाबुद्दीन परिवार के बीच सीधा चुनावी संघर्ष देखने को मिलेगा। बीते दिनों एमएलसी चुनाव के दौरान रईस खान ने आरोप लगाया था कि उनके काफिले पर हमला हुआ था और इसमें ओसामा शहाब का नाम भी सामने आया था। यह विवाद अब विधानसभा चुनाव तक भी खिंच सकता है और मतदाताओं की धारणा को प्रभावित कर सकता है।
रघुनाथपुर अब सिवान की सबसे चर्चित और हाई-प्रोफाइल सीट बन चुकी है। एक ओर आरजेडी ओसामा शहाब को उतारकर शहाबुद्दीन की विरासत को राजनीतिक ताकत में बदलने की कोशिश में है, तो दूसरी ओर एलजेपी (रामविलास) रईस खान के सहारे मुस्लिम-यादव समीकरण में सेंध लगाने का सपना देख रही है।