Advertisment

बिहार चुनाव में महागठबंधन की बड़ी फूट: RJD की रितु जायसवाल का बगावत ऐलान, कहा– गद्दारों को मिल रहा इनाम, अब परिहार से निर्दलीय लड़ूंगी चुनाव

बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में फूट तेज। RJD की रितु जायसवाल ने टिकट विवाद पर तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा– गद्दारों को इनाम, अब परिहार से निर्दलीय लड़ूंगी चुनाव।

author-image
YBN Bihar Desk
Ritu Jaiswal RJD

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के भीतर खींचतान और अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ चुकी है। जहां एक ओर एनडीए खेमे में उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद चुनावी तैयारी तेज है, वहीं महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर असहमति चरम पर है। अब तक कोई ठोस समझौता नहीं बन पाया है और हालात ऐसे हैं कि कई सीटों पर गठबंधन के दो दल आमने-सामने उतर चुके हैं। इस राजनीतिक अराजकता के बीच एक और बड़ा झटका राजद को लगा है, जहां पार्टी की चर्चित नेत्री रितु जायसवाल ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है।

रितु जायसवाल ने सोशल मीडिया पर देर रात पोस्ट जारी कर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी गद्दारों को पुरस्कृत करती है और सच्चे कार्यकर्ताओं को हाशिए पर धकेलती है। जायसवाल ने कहा कि पार्टी उन्हें परिहार की पारंपरिक सीट से हटाकर बेलसंड भेजना चाहती है, जबकि परिहार की जनता उनसे जुड़ी हुई है और लगातार अपील कर रही है कि वे क्षेत्र न छोड़ें।

उन्होंने अपने संदेश में परिहार के हालात और जनता से अपने पांच वर्षों के जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ दिया है। लेकिन पार्टी ने जिस तरह पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे की बहू को परिहार से टिकट दिया है, वह उस गद्दारी को इनाम देने जैसा है, जिसने उन्हें पिछली बार मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। जायसवाल ने साफ कहा कि यह निर्णय उनके लिए अस्वीकार्य है और यह परिहार की जनता की भावनाओं के साथ अन्याय है।

रितु जायसवाल ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर पार्टी अपने फैसले पर अडिग रहती है, तो वह परिहार से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने इसे अपने “मन की आवाज” और “जनता के सम्मान” का निर्णय बताया। 

Advertisment

महागठबंधन के भीतर असंतोष का यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ते हुए बिहार की 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए। वहीं, कई अन्य दलों और नेताओं ने भी अपने-अपने हिस्से को लेकर नाराजगी जताई है। इन घटनाओं से यह साफ झलक रहा है कि बिहार में महागठबंधन का कुनबा एकजुट होकर चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है।

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी पहले से ही कई वरिष्ठ नेताओं के पलायन और टिकट वितरण को लेकर असंतोष झेल रही है। अब रितु जायसवाल जैसे प्रभावशाली चेहरे का बगावत ऐलान आने वाले चुनाव में पार्टी की रणनीति को गहरा नुकसान पहुंचा सकता है।

bihar election 2025 | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates 

Advertisment

Ritu Jaiswal

Bihar election 2025 updates Bihar Election 2025 News bihar election 2025
Advertisment
Advertisment