/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/pm-modi-bihar-visit-live-rjd-tejashwi-yadav-lalu-yadav-2025-08-22-12-50-59.jpg)
PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति ने अचानक नया मोड़ ले लिया है। गया दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर राजद के विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर की मौजूदगी ने पूरे सियासी गलियारे में हलचल मचा दी है। आम तौर पर एनडीए और राजद नेताओं के बीच दूरी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार तस्वीर कुछ अलग ही रही जब दोनों विधायक पीएम मोदी और एनडीए नेताओं के साथ मंच साझा करते दिखे।
नवादा और रजौली के राजद विधायक एनडीए में आएंगे
चर्चाएं तेज हैं कि नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ औपचारिक रूप से एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो यह न सिर्फ राजद के लिए झटका होगा बल्कि मगध क्षेत्र में भाजपा और जदयू की पकड़ और मजबूत हो जाएगी।
नवादा की राजनीति हमेशा से जातीय समीकरणों पर आधारित रही है। यादव, भूमिहार, दलित और मुस्लिम मतदाता यहां निर्णायक भूमिका निभाते हैं। 2020 के चुनाव में विभा देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार को हराकर जीत दर्ज की थी। ऐसे में अगर वे एनडीए के साथ आती हैं तो भाजपा को उन वर्गों तक पहुंचने में बड़ी मदद मिल सकती है जिन पर अभी तक राजद का प्रभाव रहा है।
इसी तरह रजौली विधायक प्रकाश वीर का एनडीए के करीब जाना भी प्रतीकात्मक रूप से अहम माना जा रहा है। 2020 में उन्होंने राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी और भाजपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार को लगभग 12 हजार वोटों से हराया था। इससे पहले 2015 में भी वे जीत चुके हैं। लेकिन हाल ही में तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान रजौली इलाके के एक व्यक्ति ने मंच पर ही उनकी शिकायत कर दी और तेजस्वी ने हाथ के इशारे से जवाब देते हुए कहा—हट गया।” इस घटना ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि प्रकाश वीर और राजद के रिश्तों में दरार गहराती जा रही है।