/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/rjd-star-campaigner-bihar-election-2025-2025-10-17-09-53-14.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने यह सूची मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेज दी है।
इस सूची में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव जैसे बड़े नामों के साथ-साथ परिवार की अन्य सदस्य मीसा भारती और रोहिणी आचार्या को भी शामिल किया गया है। यह कदम लालू परिवार की एकजुटता दिखाने की कोशिश है, जो पिछले दिनों सवालों के घेरे में थी। हाल के महीनों में तेजस्वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्या के बीच सोशल मीडिया पर दूरी और मतभेद की खबरें सामने आई थीं। रोहिणी ने तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव को लेकर तीखी टिप्पणी भी की थी। लेकिन पार्टी ने अब उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में रखकर यह जताया है कि परिवार में सब कुछ ठीक है और सभी एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे।
राजद ने इस सूची में एक और बड़ा नाम शामिल किया है हिना शहाब का, जो दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हैं। उनके शामिल होने को पार्टी और शहाबुद्दीन परिवार के बीच की पुरानी दूरी खत्म होने का संकेत माना जा रहा है। इसे सीवान बेल्ट में आरजेडी के खोए जनाधार को वापस पाने की रणनीति बताया जा रहा है। पार्टी ने हाल ही में सीवान के रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट देकर यह संदेश और स्पष्ट कर दिया है कि पुराने समर्थक अब फिर से राजद खेमे में लौट रहे हैं।
सूची में वरिष्ठ नेताओं की लंबी कतार है, जिनमें मंगनी लाल मंडल, शिवचंद्र राम, डॉ. कांति सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, अली अशरफ फातमी, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, महबूब अली कैसर, प्रो. मनोज झा और अशोक कुमार पांडेय जैसे दिग्गज शामिल हैं। इनके साथ युवा नेताओं जैसे रिंकु यादव, कार्तिकेय सिंह, अभय कुशवाहा और सुधाकर सिंह को भी जगह दी गई है ताकि संगठन में नई ऊर्जा और सामाजिक समीकरण दोनों को साधा जा सके।
bihar election 2025 | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates