/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/tej-pratap-yadav-rjd-2025-08-20-16-22-35.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच सियासत का केंद्र सिर्फ घोषणापत्र और टिकट बंटवारा नहीं है। इन दिनों चर्चा में है लालू प्रसाद यादव परिवार की अंदरूनी खींचतान और तेज प्रताप यादव के विवादित बयान। आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि पार्टी के भीतर मौजूद ‘जयचंद’ धीरे-धीरे बेनकाब हो रहे हैं और उनमें से एक आज पूरे परिवार के साथ बिहार छोड़कर भागने की तैयारी कर चुका है।
सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव का खुलासा
तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह ‘जयचंद’ पटना जंक्शन, एयरपोर्ट या बस स्टैंड से बाहर निकल सकता है, इसलिए मीडिया को अलर्ट रहना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के वक्त मैदान छोड़कर भागना जनता के सामने बहुत कुछ उजागर करता है। तेज प्रताप ने आगे लिखा, “भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं। धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का भी चेहरा जनता के सामने आएगा।”
यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने ‘जयचंद’ शब्द का इस्तेमाल किया हो। इससे पहले भी उन्होंने अपने निजी विवादों और राजनीतिक हमलों में इस शब्द का सहारा लिया था। यहां तक कि अपनी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय के भाई आकाश यादव पर भी उन्होंने ‘जयचंद’ होने का आरोप लगाया था। उस समय तेज प्रताप ने कहा था कि उनकी छवि खराब करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तस्वीरें और वीडियो वायरल किए गए, लेकिन वह किसी भी ‘जयचंद’ से हार मानने वाले नहीं हैं।