/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/bihar-election-2025-survey-2025-07-03-15-05-56.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही राजनीति का माहौल गरम हो गया है। C‑Voter द्वारा कराए गए ताजा सर्वेक्षण ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को बिहार का सबसे पंसदीदा मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में स्थापित कर दिया है। हालांकि, Prashant Kishor की लोकप्रियता ने राजनीतिक समीकरणों में एक नया मोड़ ला दिया है।
सी‑वोटर ट्रैकर रिपोर्ट यह दर्शाती है कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता पिछले चार महीनों में थोड़ा गिरावट के साथ अब लगभग 35% पर आ टिकी है, जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री Nitish Kumar के रेटिंग में भी मामूली कमी रही है। दूसरी तरफ, Chirag Paswan और Samrat Choudhary ने भी अपने वोट शेयर में कुछ गुणात्मक सुधार दर्ज किए हैं। खासकर Prashant Kishor, जिन्होंने थोड़े ही समय में 15% से बढ़कर लगभग 18% वोटिंग इंटेंट बनाए हैं, जो इसे दूसरे नंबर का लोकप्रिय CM फेस बनाता है।
हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि किसी चेहरे की लोकप्रियता और वोट शेयर में फर्क होता है। फिर भी, यदि Prashant Kishor 5–10% वोट हासिल करने में सफलते हासिल करते हैं, तो बिहार का ‘Third Front’ उत्पन्न होने की संभावनाओं पर सारी निगाहें टिक जाती हैं। ऐसी स्थिति में वे किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं।
तेजस्वी यादव ने इस सर्वे के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सर्वेक्षणों से बेहतर है कि जनता के बीच काम किया जाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में उनके कार्यकाल के दौरान पांच लाख नौकरियाँ मिल चुकी हैं, जो उनकी टीम की विश्वसनीयता और साख को मजबूत करती हैं।