Advertisment

बिहार चुनाव 2025: पवन सिंह की RJD एंट्री पर तेज प्रताप का तीखा जवाब, तेजस्वी के लिए बड़ी चुनौती?

बिहार चुनाव 2025 से पहले RJD में पवन सिंह की एंट्री पर तेज प्रताप यादव का तीखा रिएक्शन। जानें क्या है तेजस्वी यादव और पवन सिंह के बीच डील?

author-image
YBN Bihar Desk
tejashwi yadav tej pratap yadav pawan singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में इन दिनों RJD के भीतर एक नया विवाद छिड़ गया है। बीते दिनों बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बीच हुई मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस मुलाकात के बाद अब तेज प्रताप यादव ने सीधे पवन सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें "फिल्मी कलाकार" और "नाचने-गाने वाला" बताया है। उनके इस बयान ने RJD के भीतर नए सिरे से तनाव पैदा कर दिया है।

"सॉफ्ट कॉर्नर दिखा रहे होंगे..." – तेज प्रताप का पवन सिंह पर तंज

तेज प्रताप यादव ने पवन सिंह और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सॉफ्ट कॉर्नर बन रहा है? चुनाव लड़ना चाहते होंगे, इसलिए ऐसा कर रहे होंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये सब फिल्मी कलाकार हैं, इनका काम नाचना-गाना है। इन्हें अपना काम करने दो, हमें हमारा करने दो।

पवन सिंह ने हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे। उनकी मौजूदगी से RJD को युवा और भोजपुरी समर्थक वोटर्स का फायदा मिल सकता है। हालांकि, तेज प्रताप का यह विरोध पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

तेज प्रताप और पवन सिंह की पुरानी रंजिश

यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप ने पवन सिंह पर निशाना साधा है। इससे पहले भी उन्होंने पवन सिंह को "नशेड़ी" तक कह चुके हैं। एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने बताया था कि उन्होंने पवन सिंह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया था, लेकिन पवन सिंह ने फोन अपने पीए को दे दिया और खुद शराब पीकर स्टेज पर परफॉर्म करने चले गए। इस घटना के बाद से ही दोनों के बीच तनाव बना हुआ है।

Advertisment
pawan singh bhojpuri song pawan singh tej pratap yadav तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav Bihar
Advertisment
Advertisment